सरस्वती शिशु मंदिर नगरी में जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूम-धाम के साथ मनाया गया
राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता सांस्कृतिक नृत्य दही लूट मटका फोड़ राउत नाचा सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
उत्तम साहू
नगरी/ सरस्वती शिशु मंदिर हाइस्कूल नगरी में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। जिसमें राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता सांस्कृतिक नृत्य दही लूट मटका फोड़ राउत नाचा आदि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रम्हकुमारी बहन पार्वती व बहन परमेश्वरी अध्यक्षता सुरेश कुमार अध्यक्ष पालक समिति , विशिष्ट अतिथि के रूप बलजीत छाबड़ा,बहन निशा साहू, चेलेश्वरी साहू, आत्मा राम यादव, विनीता सन्त कोठारी पार्षद नगर पंचायत नगरी,निर्णायक के रूप सुषमा आदिल पुष्पा साहू,निलेश्वरी साहू, रनिका कोरम उपस्थित थे। जिसमे कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिव्यांश मंडावी किशोर जोशी व द्वितीय स्थान जितेश गौर, शाहिल नेताम रहे। राधा सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान देवांशी साहू भाविका यादव व द्वितीय स्थान में मुस्कान यादव व जाह्नवी साहू ने प्राप्त किये। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा उपाध्यक्ष कमल डागा सचिव जीवन नाहटा प्राचार्य प्रफ़ुल्ल चंद साहू एवं समस्त आचार्य दीदी उपस्थित रही।
उक्त जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी शशि सिन्हा ने दी।