काट पत्ती जुआ खेलते 6 आरोपी गिरफ्तार..थाना अर्जुनी एवं सायबर टीम की संयुक्त कार्यवाही

 


 काट पत्ती जुआ खेलते 6 आरोपी गिरफ्तार..थाना अर्जुनी एवं सायबर टीम की संयुक्त कार्यवाही 

 27 हजार नगद एवं 52 पत्ती जब्त कर,धारा 3(2) (छ०ग०) जुआ प्रति.अधि.के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध


उत्तम साहू 

धमतरी पुलिस,अर्जुनी थाना को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम अरौद खार महानदी के किनारे खेत में कुछ लोग द्वारा रूपये पैसे का हारजीत का दाव लगाकर जुआ ताश खेल रहे है कि सूचना पर तत्काल पुलिस स्टॉफ रवाना होकर मुखबिर के बताये अनुसार स्थान ग्राम अरौद खार महानदी के किनारे खेत के पास आम जगह पर 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर काटपत्ती नामक जुआ खेलते आरोपीगण हेमन्त कुमार साहू, गोपीचंद चन्द्राकर,ढानेश्वर साहू,एवन महिलांगे,निलेश कुमार साहू, डेमन कोसरिया निवासी दर्री थाना अर्जुनी जिला धमतरी (छ०ग०) को रंगे हाथ पकड़ा गया है जिनके पास से कुल 8500/- रूपये एवं फड़ से 18500/- रू कुल 27000/- रू तथा 52 पत्ती ताश गवाहों के समक्ष जब्त किया गया आरोपियों के विरुद्ध थाना अर्जुनी में अपराध क्र.237/24 धारा 3(2) (छ०ग०) जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

*मौके पर पकड़े गये जुआरियान*-:

  (01) हेमन्त कुमार साहू पिता जागेश्वर साहू उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम चर्रा थाना कुरूद जिला धमतरी (02) गोपीचंद चन्द्राकर पिता बजरंग चन्द्राकर उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम दोनर थाना अर्जुनी जिला धमतरी (03) ढानेश्वर साहू पिता गुलाब साहू उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम लिमतरा थाना अर्जुनी जिला धमतरी (04) एवन महिलांगे पिता वीरू राम महिलांगे उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम चर्रा थाना कुरूद, जिला धमतरी(05) निलेश कुमार साहू पिता रामकुमार साहू उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम दर्री थाना अर्जुनी,जिला धमतरी(06)-डेमन कोसरिया पिता गुलाब कोसरिया उम्म्र 37 वर्ष निवासी दर्री थाना अर्जुनी जिला धमतरी (छ०ग०)

 उक्त कार्यवाही में थाना अर्जुनी से सउनि०उत्तम निषाद,प्रआर. विजय बैरागी सायबर टीम से देवेंद्र राजपुत आर. विकास द्विवेदी, देवेंद्र साहू, योगेश नाग,मनोज साहू, दीपक साहू, फनेश साहू,कृष्णा पाटिल का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !