रासेयो स्वयंसेवकों ने सड़क के गड्ढे को मुरुम गिट्टी से भरा

 रासेयो स्वयंसेवकों ने सड़क के गड्ढे को मुरुम गिट्टी से भरा


उत्तम साहू 

नगरी/शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसियाँ के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने प्राचार्य नीरज सोन के मार्गदर्शन व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी ऋषिकेश साहू व सहायक कार्यक्रम अधिकारी यशपाल सिंह साहू के नेतृत्व में नगरी से फरसियाँ जाने वाले मुख्य मार्ग में गोरेगांव भैसामुड़ा तिराहा में पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे को गिट्टी व मुरुम डालकर रासेयो स्वयंसेवक किशन पटेल, खिलेंद्र सिन्हा, दिवस सोन, यतींद्र साहू, पुष्कर साहू, षंकर्षण साहू, समीर नाग, युवराज यादव, तिलेश्वर निर्मलकर के मदद से भरा गया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !