श्रावण माह के अंतिम सोमवार को शिव मंदिर में उमड़े जन सैलाव

 श्रावण माह के अंतिम सोमवार को शिव मंदिर में उमड़े जन सैलाव,

 जामगांव में शिव भक्तों ने सावन पर्व का समापन धूमधाम से किया गया 


उत्तम साहू 

नगरी/जामगांव - सावन माह के अंतिम सोमवार को श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात शीतला मंदिर गए वहां ग्राम के गायता द्वारा देवी देवताओं के पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के द्वारा पंडाल लगाकर दिन भर राहगीरों एवं गांव के सभी ग्राम वासियों के लिए भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर ख्याति प्राप्त रामायण मंडलियों के द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई तथा रात्रि में रामधुनी झांकी शिव विवाह का मंचन किया गया,




इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के भाइयों एवं दुर्गा वाहिनी की बहनों का विशेष योगदान रहा। जिसमें मुख्य रूप से श्री मती अहिल्या नेताम (सरपंच) कोमल मरकाम (उपसरपंच) (धर्मेंद्र सुरोजिया संयोजक ) विश्व हिंदू परिषद खंड नरहरपुर) अध्यक्ष मनीष राठौर,मंत्री गौरव शोरी,सह मंत्री,मनीष बघेल, विजय साहू, उमेश पमार राकेश राठौर, मनीष बघेल, नरसिंग कौशिक,गौकरण सिंन्हा,आकाश चौहान, दीपक चौहान, बी शंकर नेताम,,संजय शोरी, नरेंद्र नाग,रोहित कुंजाम, गैनेंद्र ध्रुव (डिप्टी रेंजर) संतोष भास्कर,सरस उपाध्याय, हरिचंद कुंवर, सदाराम शोरी, रतिराम ठाकुर, कमल सिंह नेताम, सगराम चौहान, नाथूराम मरकाम, दुर्गा वाहिनी की दीदी जी ऐश्वर्या उपाध्याय, प्रतिभा राठौर, पल्लवी यादव, लालिमा सोनवानी, टिकेश्वरी दीपांजलि पूर्णिमा प्राची पल्लवी काजल सानू अर्चना वेदिका झरना वंदना दुर्गेश्वरी रामशिला रेणुका अभिला अनुष्का भावना गरिमा अर्चना नेहा जयंती दामिनी आदि भारी संख्या में उपस्थित थे

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !