संकुल स्तर पर पालक, शिक्षक बैठक 6 अगस्त को
उत्तम साहू
धमतरी 03 अगस्त 2024/ शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पालक-शिक्षक प्रथम मेगा बैठक का आयोजन वृहद स्वरूप में संकुल स्तर पर 06 अगस्त को सुबह 10:30 बजे से किया जाना है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस मेगा बैठक का लक्ष्य शिक्षक एवं पालकों के मध्य समन्वय, पालकों को उनके बच्चों को पढ़ाई में मदद् हेतु समाधान कारक उपाय सुझाना तथा शासन द्वारा बच्चों हेतु संचालित हितग्राही योजनाओं एवं शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन के लिए राज्य स्तर पर संचालित विभिन्न कार्यक्रमों से पालकों को अवगत कराना है। उन्होंने बताया कि बैठक के सफल आयोजन से पूरे राज्य/जिले में पढ़ाई के प्रति सकरात्मक वातावरण तैयार होगा तथा पालकगण अपने बच्चों की पढ़ने-लिखने की प्रगति से अवगत हो सकेंगें।
जिला शिक्षा अधिकारी ने यह भी बताया कि विद्यालयों में आयोजित की जाने वाली पालक-शिक्षक बैठक मे बच्चों के शारीरिक-मानसिक एवं सर्वांगीण विकास हेतु विद्यालय एवं पालकों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करना,. बच्चों की सम्पूर्ण गतिविधियों से पालकों को अवगत कराना जिससे कि बच्चों को सतत् प्रेरणा एवं उचित मार्गदर्शन, शिक्षक एवं पालकों के संयुक्त प्रयास से बच्चों में पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्माण, बच्चों की काउंसिलिंग कर उन्हे परीक्षा के तनाव से मुक्त कराना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप ड्रॉप आउट रोकने के लिये पालकों की भूमिका सुनिश्चित करना है । जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त कार्यक्रम के लिए जिला और विकासखंड स्तर पर संकुल अधिकारों को दायित्व सौंपा है।