ट्रैफिक पुलिस ने भोथली विद्यालय में लगाया यातायात का पाठशाला

0

 


ट्रैफिक पुलिस ने भोथली विद्यालय में लगाया यातायात का पाठशाला 


उत्तम साहू 

धमतरी/ धमतरी पुलिस से डी एस पी ट्रैफिक श्री मणि शंकर चंद्रा एवं ट्रैफिक स्टाफ द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली पहुंचकर यातायात पाठशाला का आयोजन किया गया,विद्यालय में उपस्थित 150 छात्र-छात्राओं को सड़क मार्ग में लगे सूचनात्मक ,संकेतात्मक चिन्हो से अवगत कराकर विस्तृत जानकारी दी गई। साइकिल या पैदल स्कूल आने के दौरान झुंड में नहीं चलने, एक-एक कर आगे पीछे चलने, हमेशा बाएं चलने, साइकिल से रेसिंग नहीं करने ,यातायात नियमों का पालन करने, रोड क्रॉस करने से पहले दाएं बाएं देखकर सुरक्षा के प्रति पूर्ण आस्वस्थ होकर ही रोड क्रॉस करने बताया गया। चौक चौराहों में लगे यातायात सिग्नलों की जानकारी देकर बताया कि लाल बत्ती जलने पर स्टाप लाइन के पीछे रुक जाएं। हरी बत्ती जलने पर यदि रास्ता साफ हो तो आगे बढ़ने ,पीली बत्ती जलने पर यदि आप स्टाफ लाइन के पीछे हैं तो स्टाफ लाइन में ही रुके, स्टाप लाइन पार कर चुके हैं तो तत्काल आगे बढ़े बताया गया। यातायात नियमों की जानकारी देकर बिना लाइसेंस के वाहन नहीं चलाने ,दो पहिया में तीन सवारी वाहन नहीं चलाने ,हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोगिता के बारे में बताया गया,


दो पहिया,चार पहिया वाहन में सफर के दौरान हेलमेट, सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने, मोबाइल फोन ,हेडफोन का उपयोग करते वाहन नहीं चलाने ,तेज गति वाहन नहीं चलाने और असावधानी पूर्वक ओवरटेकिंग नहीं करने बताकर इन् यातायात नियमों को स्वयं पालन करने एवं अपने परिजन रिश्तेदारों पड़ोसियों तक प्रचारित कर पालन कराने बताया गया। छात्र-छात्राओं को दृष्टांत के माध्यम से लक्ष्य बनाकर लक्ष्य अनुरूप अनुशासित रहकर सफलता प्राप्त करने भी प्रेरित कर कैरियर गाइडेंस की जानकारी दी।यातायात नियमावली पांपलेट वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू ने किया। अतिथियों को श्रीफल व पेन प्रदान किया गया उक्त यातायात पाठशाला में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती संयोगिनी रामटेके, एल. एन .साहू, राकेश कुमार साहू ,धनंजय सोनकर ,रामशरण मिश्रा, एल एन शांडिल्य,गोविंद सिंन्हा, गोपेश साहू, राहुल सोनकर, उमाकांत साहू ,योगिता साहू एवं समस्त शिक्षक स्टाफ तथा रासेयो स्वयं सेवक व यातायात शाखा से आरक्षक सुरेश नेताम, आर. गणपत डिंडोलकर ,चालक आर .संदीप यादव एवं 150 स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

         

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !