ज्योतिबाफुले ओबीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसाद नायडू ने नई दिल्ली में आईएएस स्टडी सर्कल में हुई घटना को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की,
नयी दिल्ली - 2024 में एक भयानक हादसा राजेन्द्र नगर दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में हुआ है, कोचिंग सेंटर में नियमों के विरुद्ध ग्राउंड फ्लोर पर लाइब्रेरी चला रहे थे। अचानक बारिश होने से बाढ़ का पानी भर गया जिसके कारण तीन छात्रों की दुखद मौत हो गई,जो आईएएस की कोचिंग की पढ़ाई की तैयारियां कर रहे थे।
इस घटना को लेकर ओबीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पोताला प्रसाद नायडू ने निर्वाचन क्षेत्र के संसद सदस्य बांसुरी स्वराज से मुलाकात की, उन्होंने कहा आप इन सभी छात्रों की मदद करें, जो राजेंद्र नगर क्षेत्र और दिल्ली के कोचिंग इंस्टिट्यूट में विभिन्न राज्यों से पढ़कर यहां कोचिंग करने आए हुए हैं उनकी मदद के लिए आप आगे आए। छात्रों को कभी परेशानी न हो। आप ऐसे कोचिंग इंस्टिट्यूट जो नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। आप छात्रों के मददगार साबित होंगी। अध्यक्ष नायडू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा तीनों छात्रों परिवार वालों के मदद के लिए तीनों राज्यो के सरकार और केंद्र सरकार को वित्तीय सहायता करनी चाहिए,इस मुद्दे पर हम सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं, मैं हमेशा प्रदेश और देश के विभिन्न राज्यों के छात्रों के लिए हमेशा मदद के लिए आगे रहता हूं मैं जीवन में हमेशा छात्रों की हर तरह से मदद करता हूं मैं सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से मुलाकात कर के उन सभी छात्रों के लिए जो UPSC कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर रहे हैं उनकी मदद करेंगे।और भविष्य में एैसी घटनाएं ना हो इसके लिए प्रयास करने जरूरत है,