दादी प्रकाशमणि के 17 वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई
उत्तम साहू
नगरी/ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राज ऋषि भवन नगरी में आज ( 25 अगस्त ) को आदरणीय राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 17 वीं पुण्य को स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया।
उक्त अवसर पर ब्रह्मकुमारी पार्वती बहन तथा ब्रह्मकुमारी परमेश्वरी बहन सहित सेंटर के भाई-बहनों ने दादी जी को दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किए। इस मौके पर ब्रह्मकुमारी पार्वती बहन ने दादी प्रकाशमणि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ईश्वरी यज्ञ की मुख्य प्रशासिका आदरणीय दादी जी के नेतृत्व में देश-विदेश में परमात्म संदेश पहुंचाने की बेहद सेवाएं हुई है। दादी जी की श्रेष्ठ पालन व अनमोल शिक्षाओं ने लाखों मनुष्यों के जीवन को श्रेष्ठ बनाया है, ऐसी महान विभूति की गुणों व विशेषताओं को जीवन में धारण करने का संकल्प लेकर उन्हें स्नेहांजलि अर्पित करते हैं,,,,,,,,इस अवसर पर ईश्वरीय परिवार के समस्त भाई बहन उपस्थित रहे।