गट्टासिल्ली में गोंडवाना समाज की नवीन उपक्षेत्रीय पदाधिकारियों को दिलाया गया शपथ!
उत्तम साहू
धमतरी/ नगरी विकासखंड के गट्टसिल्ली उपक्षेत्रीय गोडवाना समाज के नवीन पदाधिकारियों ने रुढिप्रथा परंपरा अनुसार शपथ लिया! शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक अंबिका मरकाम सिहावा विधानसभा की मुख्य आतिथ्य व पूर्व तहसील अध्यक्ष राम प्रसाद मरकाम की अध्यक्षता,व समाज प्रमुख सोनाराम नेताम की सानिध्य में सम्पन्न हुआ।जिसमें नवीन मनोनीत कार्यकारिणी सहीत ग्रामीण अध्यक्षों व सदस्यों को रूढीगत ढंग से सवागत सम्मान समाजिक लोगों के द्वारा किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व कार्यकारिणी ने अपने 5 वर्षा की अनुभव को साझा किया! विधायक मरकाम ने अपनी उद्धबोधन में कहा विकट स्थिति मैं आप लोगों के साथ हूँ! समाज की विकास व उत्थान में मेरा हर तरह का सहयोग रहेगा।संरक्षक के तौर पर विधायक मरकाम ने अपने तहसील स्तर पर किये गये कार्यों को स्मरण दिलाते हुए कहा कि हमने 10 वर्ष में समाज हित में अनेक कार्य किये जिसे समाज कभी नहीं भुल सकता हमारी टीम ने जो मिलकर समाज हित में जो काम किया है उसे समाज लम्बे समय तक याद करेगी।आज समाज को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है उसमें हमारी सारी समस्या का हल छुपा है!
कार्यक्रम में सोनाराम नेताम,सोमनाथ नेताम,धनेश साक्षी ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम में श्यामलाल सामरथ, कुंवर सिंह मरकाम,छबीलाल नेताम युवा प्रभाग अध्यक्ष घासी राम नेताम व उनके टीम,बिरन सिंह नेताम अध्यक्ष कर्मचारी प्रभाग व गंगाराम नेताम,उत्तम मण्डावी तथा महिला प्रभाग युवती प्रभाग कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम गटटासिल्ली के ग्रामवासियों का अहम योगदान रहा।।