नगरी में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दही हांडी का कार्यक्रम मुंबई के तर्ज पर
नगर में पूरे भक्ति भाव और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है कृष्ण जन्माष्टमी
उत्तम साहू
नगरी / आज पूरे देश में भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन को जन्माष्टमी के रूप में मनाया जा रहा है, इसी परिप्रेक्ष्य में नगरी नगर में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, इस बार के जन्माष्टमी में नगर के उत्साही युवकों के द्वारा मुंबई की तर्ज पर भव्य रूप में दही हंडी कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें ऐतिहासिक भीड़ एकत्रित होने की संभावना सम्राट गणेश उत्सव समिति ने की है,,
समिति के सदस्य बलजीत छाबड़ा ने बताया कि28.8.2024 बुधवार को समय शाम 7:00 बजे से स्थान राजा बाड़ा नगरी में सम्राट गणेश उत्सव समिति की तरफ से भव्य दहीहंडी महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन उनके द्वारा पहले वर्ष करवाया जा रहा है जिसे लेकर नगर में काफी उत्साह है,
नगर में दहीहंडी फोड़ने के लिए धमतरी दुर्ग विश्रामपुरी कांकेर की टीमों ने अपना एंट्री करवाया है इस आयोजन में बिल्लू के क्रेन से 30 फीट की ऊंचाई से गोविंदा टीमों द्वारा गोल घेरा बनाकर दही हांडी को फोड़ा जाएगा साथ ही आकर्षक सारफी लाइट डीजे नाग दीनू एलइडी वॉल फ्लावर डेकोरेशन आकर्षक आतिशबाजी के साथ इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है ग्रुप में मानव पिरामिड बनाकर क्रेन के ऊपर लटकी गई गोविंदा मटकी को फोड़ने के लिए 21 हजार की राशि नगर के सोना चांदी व्यापारी जेवर ज्वैलर्स के संचालक मोहन सोनी जी द्वारा दी जाएगी कार्यक्रम में महिलाओं के बैठने की अलग से व्यवस्था की गई है वह जिन भी टोली को भाग लेना हो समिति के सदस्यों के संपर्क कर सकते हैं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विकास जैन सौरभ नाग यश जैन तरुण साहू ललित निर्मलकर आतिश देवांगन रोशन साहू निखिल नेताम नीरज साहू द्रविड़ नाग विकास साहू संदीप निषाद आदि समिति के सदस्यों का सहयोग प्राप्त हो रहा है,