दो अलग-अलग जगहों पर अवैध शराब बेचने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही कार्यवाही

 


दो अलग-अलग जगहों पर अवैध शराब बेचने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही कार्यवाही

दोनों आरोपियों से कुल 35 पौवा शराब कीमती 3230/रु एवं प्रयुक्त वाहन कीमती 25000/-रू.बिक्री रकम 370/रू.जुमला 28600/रू.जप्त कर,धारा 34 (A) आब.एक्ट के तहत की गई कार्यवाही


उत्तम साहू 

*पहला कार्यवाही*-: धमतरी पुलिस थाना अर्जुनी द्वारा मुखबिर द्वारा बताए अनुसार ग्राम तेलीनसत्ती तरसीवा मोड़ के पास बताए हुलिया के आधार पर एक मोटर सायकल होंडा लीवो क्र.CG-05AL-5483 को रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम खिलेश निषाद बताया और मो०सा० चेक किए जाने पर एक प्लास्टिक के बोरी में रखे 18 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180-180 एमएल.शराब भरी हुई 3.240 बल्क लीटर किमती 1620/- रुपये एवं प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 25000/- रुपये जुमला 26620/- रूपये गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (A) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

*दूसरा कार्यवाही*-: मुखबिर के बताए अनुसार घेरा बंदी कर एक महिला व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम रेणुका सिन्हा, आनंद चौक ग्राम अर्जुनी का रहने वाला बताई ,तलाशी लेने पर एक सफेद रंग की प्लास्टिक थैला के अंदर रखे 04 पौवा देशी शोले मसाला व 13 पौवा देशी युनिक, शोले प्लेन शराब प्रत्येक मे 180 एमएल शराब भरी हुई शीलबंद कीमती 1610/- रूपये एवं बिक्री रकम 370/- रूपये जुमला कीमती 1980/- रूपये को जप्त कर आरोपिया के विरुद्ध थाना अर्जुनी में धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।

 *आरोपी का नाम*-: *(01)*-खिलेश निषाद पिता जीवराखन निषाद उम्र 27 वर्ष सा०भेंड्रा,थाना-भखारा, जिला-धमतरी (छ०ग०)

*(02)*- रेणुका सिन्हा पति स्व एस कुमार सिन्हा उम्र 40 वर्ष साकिन भखारा रोड आनंद चौक ग्राम अर्जुनी थाना अर्जुनी जिला धमतरी(छ.ग.)

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना अर्जुनी प्रआर० खोमेंद्र भारद्वाज, आरक्षक राजेश साहू,खेमू हिरवानी का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !