बिरगुडी स्कूल के पालक शिक्षक मेघा बैठक में ब्रह्मकुमारी बहनों के द्वारा एक पेड़ मां के नाम पर पौधा लगाया गया..
उत्तम साहू
नगरी/ बच्चों के शारीरिक,मानसिक एवं सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय एवं पालकों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से ब्रम्हाकुमारीज सेंटर बिरगुडी में पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का प्रकृति की सेवा और मां को सम्मान देने उद्देश्य से ''एक पेड़ मां के नाम'' के तहत वृक्षारोपण किया गया, इस अवसर पर ब्रम्हाकुमारी बहनों ने कहा कि पेड़ सभी के लिए एक आवश्यक संसाधन हैं। वे विभिन्न प्रजातियों के लिए आवास प्रदान करते हैं, हवा को साफ करते हैं और ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं। इसके अलावा, वे हमें गर्मियों में छाया देते हैं, और उनके पत्तों का उपयोग सदियों से कई उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है इसके अलावा, पेड़ हमारे वातावरण को ठंडा करने में मदद करते हैं।
बैठक में पालक-शिक्षक और विद्यार्थियों के अलावा सेंटर के भाई बहने उपस्थित रहे।