बिक्री हेतु शराब परिवहन कर रहे दो आरोपियों को कुरुद पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 बिक्री हेतु शराब परिवहन कर रहे दो आरोपियों को कुरुद पुलिस ने किया गिरफ्तार 

एक आरोपी अपना शराब का थैला एवं मो.सा.छोड़कर हुआ फरार



आरोपियों से 207 पौवा मसाला शराब कीमती 22,770/ रूपये व प्रयुक्त तीन मो.सा.कीमत 1,35,000/ कुल 1,57,770/-रुपये किया गया जप्त

कुरूद पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध 

*संक्षिप्त विवरण* -: धमतरी पुलिस थाना कुरूद को मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति सुमेन्द्र कुमार ध्रुव, लाला ध्रुव प्रतिदिन रात्रि 10.00 बजे शराब भ‌ट्ठी बंद होने के बाद अवैध रूप से शराब परिवहन कर नया बाजार मछली मार्केट कुरूद के पास गोलू ढीमर नामक व्यक्ति को उक्त दोनों व्यक्ति शराब सप्लाई करते है कि सूचना पर थाना कुरूद स्टॉफ द्वारा मौके पर रेड कार्यवाही करने नया बाजार मछली मार्केट कुरूद के पास घेराबंदी कर तीन व्यक्ति अपने -अपने मोटर सायकल के उपर में थैला रखा हुआ था जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ने के दौरान गोलू उर्फ भानुप्रताप ढीमर अपने मोटर सायकल व थैला छोडकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, दो व्यक्ति पकड़ा गया।

आरोपीयों का नाम एवं जप्त शराब का विवरण

*(01)*-होण्डा मोटर सायकल क्र० CG 05 AP 4192 में बैठा व्यक्ति अपना नाम लाला ध्रुव पिता टेकु राम ध्रुव उम्र 25 वर्ष निवासी भरदा एवं *(02)* मोटर सायकल सुपर स्प्लेण्डर क्र० CG 05 AP 7445 में बैठा व्यक्ति सुमेन्द्र कुमार ध्रुव पिता नरेश ध्रुव उम्र 19 वर्ष निवासी कुहकुहा का रहने वाला बताया एवं (03)- मो०सा० पल्सर क्र.० CG 05 AQ 4419 को छोडकर भागे व्यक्ति के बारे में उक्त दोनों को पूछने पर भानुप्रताप उर्फ गोलू बीमर निवासी धोबनी पारा कुरूद रहने वाला एवं उसके द्वारा शराब मंगवाने पर अपने लाभ के लिये शराब लाकर देना बताये।

 दो व्यक्तियों के अलग-अलग तलाशी लेने पर लाला ध्रुव के पास रखे एक आशीकी पान मशाला के चैन वाला थैला में 77 पौवा देशी मसाला शराब प्रत्येक में 180-180 एम०एल० भरा हुआ कुल 13.860 बल्क लीटर कीमती 8470/- रू० एवं सुमेन्द्र कुमार ध्रुव के पास रखे एक पीला लाल कलर के थैला जिसमें भूषण बर्तन भंडा लिखा में 50 पौवा देशी मसाला शराब प्रत्येक में 180-180 एम०एल० भरा हुआ कुल 09 बल्क लीटर कीमती 5500/- रु० तथा भानु प्रताप ढीमर के द्वारा छोडकर भागे उक्त मो०सा० में रखे एक आशीकी पान मसाला के चैन वाला बेला में 80 पौवा देशी मसाला शराब प्रत्येक में 180 एम० भरा हुआ कुल 14,400/- बल्क लीटर कीमती 8800/- रू० जुमला शराब 207 पौवा देशी मसाला शराब 37.260 बल्क लीटर कीमती 22,770/- रू० व तीनों मो०सा० कुल कीमती 1,35,000/- रु०, जुमला किमती 1,57,770/- रूपये मिलने पर गवाहों के समक्ष जप्त कर मौके पर आरोपीगण के विरूद्ध थाना कुरुद के अपराध क्र.373/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगण को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण में आरोपी भानुप्रताप उर्फ गोलू ढीमर फरार है जिसकी पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार की जायेगी।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद निरी.अरुण साहू, सउनि.कमिल चंद सोरी,प्रआर. हरीश साहू आर.संतोष ध्रुव,गहेश्वर साहु,सुजय मंडल,महेन्द्र सिन्हा,ललेश्वरी गावड़े, धनीराम,राजेश ध्रुव,वाहन चालक आर.ओम नारायण सोनवानी का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !