संकुल केंद्र छिपली के प्राथमिक शाला संबलपुर में "अंगना म शिक्षा" कार्यक्रम संपन्न
उत्तम साहू
नगरी/ विकास खंड नगरी अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला संबलपुर मे "अंगना म शिक्षा" पढ़ई तिहार के द्वितीय मेला का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य को बताते हुए स्कूल की शिक्षिका व BRG छनिता साहू ने बताया कि, बच्चों की शिक्षा में माता की जागरूकता को बढ़ावा देना ही है जिसमें माताओं के समक्ष बच्चों का आंकलन करके बच्चों की शिक्षा हेतु अपने घर पर काम करते हुए बच्चों को सिखने सिखाने के लिए माताओं का उन्मुखीकरण किया गया। तत्पश्चात माताओं को अभिनंदन प्रमाण पत्र दिया गया, यह कार्यक्रम विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री के.आर.साहू,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी महेश्वरी ध्रुव, बीआरसी आर एल साहू के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ,कार्यक्रम में विकास खण्ड स्रोत समन्वयक संस्था के प्रधान पाठक श्रीमती उमेश्वरी साहू, शिक्षिका श्रीमती हेमिन गंजीर,सपना लोन्हारे,पंकज पटेल, सोनवानी जी सहित 24 माताएं भी उपस्थित रहीं।
बता दें कि "अंगना म शिक्षा" छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है जो शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहा है,