सिहावा विधायक के प्रयास से सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्ति को आधी रात पहुंचाया अस्पताल..

 सिहावा विधायक के प्रयास से सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्ति को आधी रात पहुंचाया अस्पताल..

 ग्रामवासी और परिजनों ने विधायक के प्रति जताया आभार 



उत्तम साहू, दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज 

धमतरी/ नगरी - विगत दिनों आधी रात को मोटर साइकिल से गिरकर ग्राम पंचायत कोंगेरा के भृत्य गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल ले जाने के लिए वाहन की अनुपलब्धता के चलते कोगेंरा की सरपंच ने सिहावा विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम को फ़ोन कर मदद मांगी, इस पर विधायक ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बिरगुड़ी निवासी कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष मो अय्यूब खान को घटना स्थल पर पहुंचने और बेहतर ईलाज हेतु वाहन उपलब्ध कराने के साथ ही घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए,विधायक के निर्देश पर सेवादल अध्यक्ष के द्वारा घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर ईलाज हेतु एंबुलेंस से जिला अस्पताल धमतरी पहुंचाया गया, जहां पर युवक की स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और खतरे से बाहर है।

विधायक अंबिका मरकाम की इस प्रशंसनीय पहल की छेत्र में भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है,ग्राम पंचायत के सरपंच उप सरपंच ग्राम वासियों एवं घायल युवक के परिजनो ने आभार व्यक्त कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !