नक्सली मोर्चे पर तैनात मेचका कैंप के जवान भाईयों को ब्रह्मकुमारी बहनों ने बांधी राखी
उत्तम साहू
नगरी/नक्सली मोर्चे पर तैनात सीतानदी और मेचका कैंप के जवानों को ब्रह्माकुमारी पार्वती बहन व ब्रह्माकुमारी परमेश्वरी बहन ने परमात्मा शिव की रक्षासूत्र बांधकर शुभकामना दिए एवं भाइयों को आशीर्वचन देते हुए ब्रह्माकुमारी पार्वती बहन ने कहा आप सभी सदैव परमात्मा की छत्र छाया में सुरक्षित रहकर देश की रक्षा का कर्तव्य करते रहें हम सभी आपके अच्छे स्वास्थ्य व सुख शांति के लिए मंगल कामना करते हैं, इस दौरान कैंप में बड़ी संख्या में साहू समाज की बहनें और भाई भी उपस्थित थे जिन्हें बहनों ने राखी बांधी,