सावन के अंतिम सोमवार को दुगली थाना प्रभारी एवं पुलिस स्टाफ के द्वारा राहगीर एवं श्रद्धालुओं को खीर पुड़ी का प्रसादी वितरण किया गया,
उत्तम साहू
नगरी/सोमवार से सावन खत्म हो रहा है। सावन के अंतिम सोमवार पर भक्तों की भीड़ प्रमुख शिव मंदिरों में उमड़ी। इस बार का सुखद संयोग यह रहा कि सावन की शुरुआत भी सोमवार से हुई थी और महीने का समापन भी सोमवार को हुआ। रक्षाबंधन और सावन का सोमवार एक दिन पड़ने से यह सुखद संयोग भक्तों को अच्छा लगा शिव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ जमा हो गई। इस अवसर पर सावन माह के अंतिम सोमवार दिनांक 19/08/2024 को दुगली थाना के टीआई टुम्मन लाल दडसेना एवं पूरे थाने के पुलिस स्टाफ ने पूरे विधि-विधान से देवों के देव महादेव जी के पूजा अर्चना करने के पश्चात थाना के सामने स्टाल लगाकर आने जाने वाले राहगीर व श्रद्धालुओं को खीर पुड़ी का प्रसादी वितरण किया गया।