छिपली के स्कूल हो गया है जर्जर..छात्र छात्राओं की जान को खतरा
शौचालय और किचन सेड अति जर्जर स्थिति में मध्यान्ह भोजन बनाने में हो रही है कठिनाई
ग्रामीणों ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी को जल्द सुधार करवाने सौपें ज्ञापन
उत्तम साहू
नगरी/ विकासखंड मुख्यालय से लगा हुआ ग्राम छिपली के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला का भवन अति जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है इसके बावजूद वहां पर क्लास लगाया जा रहा है, जिसके कारण बच्चों की जान को खतरा हो गया है, इस समस्या के समाधान के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण विकासखंड शिक्षा अधिकारी कलीराम साहू से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपे,
उल्लेखनीय है कि छिपली के माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला स्कूल भवन अति जर्जर होने के कारण छत से पानी टपकता है लेंटर का प्लास्टर जगह जगह से उखड़ने की वजह से जंग लगे छड़ स्पष्ट दिखाई दें रहा है, यह भवन अति जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है, ग्राम वासियों के अनुसार अभी हाल में हुए लगातार बारिश से सभी कमरों में पानी टपक रहा है प्लास्टर लगातार गिर रहा है,कभी भी इस स्कूल भवन में गंभीर दुर्घटना घटित होने की संभावना व्यक्त किए हैं, इसके साथ ही शौचालय की स्थिति बहुत दयनीय हो चुका है बच्चों को टायलेट के लिए घर जाना पड़ता है, साथ ही किचन सेड भी जर्जर हो गया है, बारिश होने पर पानी भर जाता है, जिसके कारण मध्यान्ह भोजन बनाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, छिपली ग्राम के जागरूक नागरिकों ने इन समस्याओं को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द व्यवस्था में सुधार कराने की मांग किए हैं, ग्राम वासियों ने कहा कि अगर किसी दिन कोई गंभीर घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी,
इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्णिमा कुलेश्वर योगेंद्र भट्ट, श्रीमती पार्वती देव श्रीमती सविता देवी श्रीमती तीजन,सुनील कुमार, कमलेश साहू, लोकेश्वर दिनेश बंजारे पवन साहू विनोद लोकेश्वर रंजीत जागेंद्र खुंटे,धर्मेंद्र कुमार टिकेश नवरंग, शांतनु निषाद देवेंद्र कुमार, भगत बंजारे गुपेश नवरंग नरेश साहू रंजीत साहू एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे