गंभीर रूप से बीमार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को संगठन की ओर से 50 हजार की सहायता राशि प्रदान की गई,

 गंभीर रूप से बीमार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को संगठन की ओर से 50 हजार की सहायता राशि प्रदान की गई, 


उत्तम साहू 

नगरी/ गंभीर रूप से बीमार जिंदगी और मौत से जूझ रही बिरगुडी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूर्णिमा कौशल पति दुष्यंत कौशल के मदद हेतु नगरी ब्लाक संगठन के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के  द्वारा इलाज के लिए तात्कालिक आर्थिक सहयोग के रुप में 50 हजार रुपए की राशि प्रदान कर जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई है,

इस अवसर पर संघ की अध्यक्ष श्रीमती माहेश्वरी देवी साहू, सचिव श्रीमती कमला साहू, सेक्टर अध्यक्ष दमयंती साहू, सुलोचना साहू, पुष्पांजलि पटेल, हेमकुमारी सिंन्हा,ममता मरकाम, सुखबती ध्रुव, उमेश्वरी कोशरे, अंकालीन नेताम, कमला वट्टी,पांचो वट्टी, पंनकीन कुंजम, अनिता नेताम, मीना नेताम,ममता, विद्या नेताम,पुष्प लता नेताम, नंदा नागेश,उमा देवी साहू, कुसुम कश्यप, सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे,


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !