विश्व हाथी दिवस के अवसर पर हाथियों को बचाने का लिया गया शपथ

 विश्व हाथी दिवस के अवसर पर हाथियों को बचाने लिया गया शपथ


उत्तम साहू 

नगरी / शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसियाँ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस के अवसर पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं को हाथियों के संबंध में जानकारी देकर उनके रक्षा के लिए शपथ दिलाया गया। 




हाथियों के संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री नीरज सोन ने बताया कि प्रकृति में जीव जंतुओं की संख्या लगातार मानव दखल के कारण से कम होते जा रही है। मानव अपने स्वार्थ को पूरा करने के लिए जंगलों की कटाई कर रहा है और इसकी वजह से जंगली जानवर मानव रहवासी क्षेत्र तक आकर के हमारे घर, फसल और मानव को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हमें इस बात को गंभीरता पूर्वक सोचना चाहिए कि अगर प्रकृति में मानव और जीव जंतुओं का संतुलन नहीं रहेगा तो प्रकृति विनाश की कगार की ओर चला जाएगा। इसलिए हम सबको यह चाहिए कि आपको प्रकृति में रहने वाले सारे जीवों की रक्षा करनी चाहिए।प्रति वर्ष हमारे देश में सैकड़ो हाथियोंकी मौत शिकार, दलदल में फंसकर या जंगल के गड्ढों में गिरने से हो रही है।हम सबको ध्यान रखना होगा कि हाथी व अन्य जीवों को सुरक्षित रख सकें तभी हमारे पर्यावरण का संतुलन बना रहेगा।




व्याख्याता यशपाल साहू ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को हाथी संरक्षण के लिए शपथ दिलाया।

इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता निरुपमा श्रीमाली, किरन श्रीमाली, लोमश कुमार पटेल, यशपाल साहू, प्रेमलाल ध्रुव, अरविंद सोम, रेणु सोम, अंजना लाउत्रे, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी ऋषिकेश साहू, रेडक्रास प्रभारी देवयानी सोम, मिलेंद्र ठाकुर, स्काउट गाइड प्रभारी शिल्पा मानिकपुरी, त्रिवेणी सूर्यवंशी, चम्पा साहू, वेणुसुधा साहू, ललिता साहू, टिकेश साहू, त्रिलोक कपूर ध्रुव, भगवती ध्रुव, ललिता निषाद, भरत चनाप व समस्त छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !