भालू की मस्ती..घर में घुसा भालू,फिर मंदिर में रखे नारियल से गेंद की तरह खेला

 भालू की मस्ती..घर में घुसा भालू,फिर मंदिर में रखे नारियल से गेंद की तरह खेला

 



कांकेर/ जंगली भालू का एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है. जिसमें भालू मस्ती करते नजर आ रहा है.. जिले के दसपुर गांव के एक घर में भालू घुस गया, और वहीं पर स्थित मंदिर में रखे नारियल को भालू ने खाने के लिए उठाया और उससे खेलते रहा. भालू की इस मस्ती को घर के ही सदस्यों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, कांकेर वन परिक्षेत्र के दसपुर गांव निवासी श्रीराम निषाद के घर स्थित मंदिर में गुरुवार की रात एक भालू पहुंचा. वहीं मंदिर में रखे नारियल को उठाया और खाने के लिए उसका छिलका निकालने का प्रयास करता रहा. इस दौरान भालू नारियल को बॉल की तरह उछालकर तोड़ने का भी प्रयास करता रहा और हवा में उछालता रहा.भालू काफी देर तक नारियल के साथ खेलने में मग्न रहा,



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !