ग्राम गट्टासिली में अंकित सेवा संस्थान के तरफ से हरेली महोत्सव का आयोजन
सिहावा विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम बतौर मुख्य अतिथि शामिल रही
उत्तम साहू
धमतरी/नगरी - हरेली त्यौहार छत्तीसगढ़ का प्रथम त्यौहार माना जाता है, जिसे प्रतिवर्ष सावन माह में हरेली अमावस्या के दिन मनाया जाता है। यह त्यौहार छत्तीसगढ़ के किसानों के लिये विशेष महत्त्व रखता है। धान की बुआई के बाद किसानों द्वारा हरेली के दिन सभी कृषि एवं लौह औजारों की पूजा की जाती है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनाँक 17.8.2024 को ग्राम गट्टासिली धमतरी में हरेली महोत्सव का आयोजन अंकित सेवा संस्थान एवं संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के तरफ से किया गया. कार्यक्रम मे हरेली पूजा के बाद गेड़ी नृत्य, हरी कीर्तन,और नाचा विशेष रूप से दर्शकों का मन मोह लिया, कार्यक्रम में सिहावा विधायक अम्बिका मरकाम मुख्य अतिथि रही. कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सरपंच अमिला सामरथ ने किया कार्यक्रम मे शिव परिहार,अखिलेश प्रजापति,यादव जी और ग्राम के गणमान्य वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे,