विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु फेडरेशन ने विधायक अंबिका मरकाम को सौंपा ज्ञापन
प्रमुख मांग केंद्र के समान मंहगाई भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता ,चार स्तरीय समयमान वेतन मान तथा 300 दिन अर्जित अवकाश नकदीकरण
उत्तम साहू
नगरी-छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला धमतरी एवं ब्लॉक इकाई नगरी द्वारा प्रांतीय संगठन के आह्वान पर 23अगस्त शुक्रवार को द्वितीय चरण के आंदोलन के तहत माननीय विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम को चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है। ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव ने बताया कि फेडरेशन के प्रांतीय इकाई ने चार चरण में आंदोलन करने का निर्णय लिया है जिसके तहत प्रथम चरण 6अगस्त को संचालनालय से मंत्रालय तक मशाल रैली निकाल कर मांग पत्र सौंपा गया। द्वितीय चरण में सांसद एवं विधायक को मांग का ज्ञापन सौंपने के तहत सिहावा विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम को ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराते हुए सकारात्मक चर्चा कर जिला एवं ब्लॉक इकाई के पदाधिकारियों द्वारा शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा गया। विधायक जी ने फेडरेशन के मांग का उच्च स्तर पर पहल कर हल करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर जिला संरक्षक मुकेश पांडेय ,जिला संयोजक चंदू लाल चंद्राकर जिलासचिव अमित महोबे,वन कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष दिनेश साहू,ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव, सचिव गिरीश जायसवाल, कोषाध्यक्ष महेंद्र बोरझा,प्रवक्ता के पी साहू, आईटीसेल प्रभारी देवप्रकाश ताम्रकार,कर्मचारी कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार साहू,संयुक्त शिक्षक संघ लोमश साहू,नंदलाल कश्यप,जुनैद खान,संजय सिसोदे कृपा राम मरकाम,सहित अनेक सदस्यउपस्थिति थे।