प्रधान पाठक के दबंगई के सामने शिक्षा विभाग नतमस्तक

 प्रधान पाठक के दबंगई के सामने शिक्षा विभाग नतमस्तक 

 विभागीय आदेश का उलंघन कर अनुशासन तोड़ने वाले प्रधान पाठक पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं 



उत्तम साहू 

नगरी/ आदिवासी विकासखंड नगरी के पंडरीपानी स्कूल के प्रधान पाठक का दबंगई इतना है कि इसके सामने शिक्षा विभाग भी घुटने टेक दिया है उसके कारनामे पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं होना इस बात का प्रमाण है कि,शिक्षा विभाग में किस तरह अनुशासन का पालन हो रहा है..? शिक्षा के किसी भी क्षेत्र में या समाज में अनुशासन का पालन करना आवश्यक है। विद्यालय हो या सामाजिक जीवन हमें हर स्थान पर अनुशासन के नियमों का पालन करना चाहिए। लेकिन शिक्षा जैसे पवित्र स्थान स्कूल के जिम्मेदार पद पर बैठा प्रधान पाठक ने अनुशासन तोड़ने का कार्य किया है, इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से उच्च कार्यालय सवालों के घेरे में आ गया है 

ज्ञात हो कि प्रधान पाठक ने अपने उच्च अधिकारियों के आदेश को नजरंदाज करते हुए एक महिला शिक्षिका को स्कूल में ज्वाईन करने नहीं दिया गया, ज्वाइनिंग आदेश के बावजूद 20 दिनों तक यह सिलसिला चलता रहा, इस दौरान इसकी खबर दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज को‌ मिली तब प्रधान पाठक के इस दबंगई को दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज़ ने प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया था, समाचार प्रकाशित होने के बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी कलीराम साहू ने स्वयं जाकर शिक्षिका को स्कूल में जॉइनिंग करवाया गया, उक्त प्रधान पाठक ने अपने ही वरिष्ठ अधिकारी के आदेश का पालन नहीं कर अनुशासन को तोड़ा है, इस तरह से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का खुलेआम उलंघन करने वाले प्रधान पाठक पर कार्यवाही नहीं होने से शिक्षा विभाग पर सवालिया निशान उठाए जा रहे हैं 


                 जानिए पूरा मामला 


 छतीसगढ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा एक आदेश जारी कर निर्देशित किया गया है कि प्रदेश भर के स्कूलों में व्यवस्था के तहत पदस्थ शिक्षकों को उनके मूल स्थान पर पदस्थापना किया जाए, इस आदेश के परिप्रेक्ष्य में धमतरी जिले के नगरी विकास खंड के स्कूलों में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं को अपने मूल शाला में लौटने का आदेश दिया गया है, लेकिन पंडरीपानी स्कूल के प्रधान पाठक कोमलू राम नेताम ने शासन के आदेश व अपने ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का अवहेलना कर महिला शिक्षक को ज्वाइनिंग नहीं कराया 

 बता दें कि पंडरीपानी मॉल में पदस्थ महिला शिक्षक सुषमा अडिल को संलग्नीकरण के तहत ग्राम पाइईकभाटा स्कूल में संलग्न किया गया था, जिसे शासन के निर्देशानुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने संलग्नीकरण को समाप्त कर उक्त महिला शिक्षक को उनके मूल स्थान प्राथमिक शाला पंडरीपानी में कार्यभार करने हेतु निर्देशित किया गया आदेश के परिपालन में शिक्षिका सुषमा अड़िल जॉइनिंग करने स्कूल गई लेकिन प्रधान पाठक अपनी मनमानी करते हुए शिक्षिका को कार्यभार ग्रहण करने नहीं दिया, उक्त हेड मास्टर के द्वारा अपने ही विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयों के आदेश का खुलेआम उलंघन कर अनुशासन तोड़ा है, इसके बाद भी प्रधान पाठक के खिलाफ आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया है, जिसके कारण उक्त प्रधान पाठक का हौसला काफी बुलंद हो गया है,

इस संबंध में विकास खंड शिक्षा अधिकारी कलीराम साहू ने बताया कि उक्त प्रधान पाठक को निलंबित करने का प्रस्ताव उच्च कार्यालय को प्रेषित कर दिया गया है,आगे की कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया जाएगा, 

धमतरी जिला के जिला शिक्षा अधिकारी जगदल्ले से फोन पर संपर्क किया गया लेकिन घंटी जाने के बाद भी अधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया,










 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !