नगर पंचायत कुरुद के आंगनबाड़ी 05 में वजन त्योहार मनाया गया
उत्तम साहू
धमतरी/ कुरूद - शहरी सेक्टर के कुरुद नगर पंचायत अंतर्गत केंद्र 05 मे पोषण माह के तहत वजन त्यौहार मनाया गया, 6 वर्ष तक के बच्चों का वजन व ऊंचाई लेकर पोषण स्तर निकाला गया. कुपोषण व एनमिया दूर करने माता पिता को समझाइश दी गई. साथ ही vhsnd दिवस मनाया गया.
इस अवसर पर ए.एन.एम रूपमति ध्रुव, पर्यवेक्षक सोमलता शुक्ला, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता सुनीता चंद्राकर, रुक्मणि चंद्राकर, झरना चंद्राकर उपस्थित थे।