पोषण माह के अंतर्गत फरसियां में लईका घर में पोषण दिवस मनाया गया
उत्तम साहू
धमतरी/ नगरी ब्लॉक के ग्राम फरसियां में अजीम प्रेम जी फाउंडेशन और महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा मोबाइल क्रेचिश,लइका घर में पोषण दिवस कार्यक्रम मनाया गया. इस दौरान पोषण से सम्बन्धित चर्चा किया गया साथ साथ लइका घर की समय सारणी, गतिविधि, CMC गठन और नागरिकों को लइका घर के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर आईसीडीएस सुपरवाइजर साधना बोदले, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका, मितानिन दीदी, पंचगण पालकगण,माताएं एवं ग्रामवासियों के साथ ही मोबाइल क्रेचिज संस्था से मुकेश जी,लोकेश्वर जी,उपेंद्र कुमार सुपरवाइजर उपस्थित थे।