2 दिन से लापता युवक की दलदल में मिली लाश.
जगदलपुर/ कोतवाली थाना क्षेत्र के शिव मंदिर वार्ड में रहने वाला युवक विगत 2 दिन से लापता था। ग्राम मेटावाड़ा में गुमशुदा युवक का मोटरसाइकिल व मोबाइल बरामद किया गया, जिसके बाद फोन नंबर के आधार पर पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया गया, 2 दिन से लगातार पुलिस व एसडीआरएफ की टीम शव को खोजने में लगी हुई थी, जहाँ सोमवार की शाम को युवक का शव बरामद किया गया। कोतवाली थाना प्रभारी शिवानंद सिंह ने बताया कि शिवमंदिर वार्ड में रहने वाले धीरज पांडेय (43 वर्ष) कुछ दिनों से किसी बात को लेकर परेशान चल रहा था, जिसके बाद 2 दिन पहले घर से परिजनों को बिना बताए निकल गए। परिजनों ने युवक की लगातार खोजबीन की। युवक का पता नहीं चलने पर कोतवाली थाना में शिकायत दी।