घर में घुसकर दो महिलाओं से गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

घर में घुसकर दो महिलाओं से गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने वाले दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा-296,115 (2) 351(2) 333,324 (4).3(5) बीएनएस.के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही

उत्तम साहू 

संक्षिप्त विवरण....दिनांक 16.09.24 को प्रार्थिया के मकान विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी घर में घुसकर गवाही देने की बात को लेकर गाली गलौज जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने से चोट आने व उसके सायकल व स्कूटी व सामान को तोडफोड़ करने तथा मुर्त्तजर दीपक सोनी के साथ मारपीट करने से चोट आने से तथा संगीता ढीमर के घर में सामान को तोडफोड़ करने की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना सिटी कोतवाली द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए विवेचना के दौरान घटना स्थल निरीक्षण एवं गवाहों के कथन एवं घटना दिनांक को आरोपियों के द्वारा प्रार्थिया एवं आसपास के लोगों के साथ मारपीट करने व तोडफोड़ करने संबंधी अपराध घटित करने के संबंध में पर्याप्त सबूत पाये जाने पर आरोपी महेश निर्मलकर उर्फ बजरंगी पिता बिसनाथ निर्मलकर उम्र 39 वर्ष विंध्यवासिनी वार्ड धमतरी एवं दूसरा आरोपी रवि रजक उर्फ ओंकार रजक पिता अर्जुन रजक उम्र 24 वर्ष धोबी चौक रामसागर पारा धमतरी, दोनों युवकों से कड़ाई के साथ पुछताछ किया गया जुर्म स्वीकार करने पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अप० क्र० :-352/24 धारा -296,115 (2) 351(2) 333,324 (4).3(5) बीएनएस के तहत वैधानिक कार्यवाही कर आज दिनांक 17.09.24 को विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली से उनि.लक्ष्मी कांत शुक्ला, सउनि.हेमंत ध्रुव,प्रआर. पारस सोम,आर.डायमंड यदु,महेश्वर ध्रुव,चंदर जमदार,भूनेश्वर त्रिपाठी, खेमलाल यादव का विशेष योगदान रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !