कर्मचारी हित में मोदी की गारंटी की मांग को लेकर 27 सितंबर को कर्मचारी अधिकारी रहेंगे हड़ताल पर
हड़ताल में शिक्षक,पटवारी,कृषि,पंचायत,स्वास्थ्य,वन कर्मचारी सहित सभी विभाग के कर्मचारी होंगे शामिल
उत्तम साहू
धमतरी/ नगरी - छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक ईकाई नगरी के द्वारा शनिवार को बैठक आयोजित की गई थी, बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि अपने चार सूत्रीय मांगो को लेकर चौथे चरण के आंदोलन को गति प्रदान करने दिनांक 27 सितम्बर 2024 को जिला स्तरीय एक दिवसीय काम बंद, कलम बंद, हड़ताल धरना प्रदर्शन किया जाएगा, इसके लिए आवश्यक तैयारियों के संबंध में चर्चा कर रूपरेखा बनाई गई। इस हड़ताल में समस्त विभाग के कर्मचारी अधिकारी शामिल होगे।
जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन गांधी मैदान कचहरी चौक धमतरी में दिन शुक्रवार सुबह 10ः30 बजे से आयोजित होगा।
फेडरेशन पदाधिकारियों द्वारा ब्लॉक स्तरीय समस्त कार्यालयों में जनसंपर्क कर हक की लड़ाई के लिए सहयोग करने का आग्रह किया जाएगा। ब्लॉक के प्रत्येक कार्यालय/संस्था में अवकाश आवेदन फार्म भरवाना व काम बंद कराना प्रत्येक विभाग/संघ की जिम्मेदारी होगी। प्रत्येक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अपने ब्लॉक सदस्यों से बातचीत कर उन्हें आंदोलन में शामिल करायेंगे,द्वितीय श्रेणी अधिकारी से लेकर चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों से हड़ताल में शामिल हेतु अवकाश आवेदन फार्म भरवाया जावेगा।बेलरगांव तहसील कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का बैठक दिनांक 25 सितंबर को रखा गया है जिसमे तहसील कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।
ब्लॉक संयोजक डोमार सिंह ध्रुव, सचिव गिरीश जायसवाल,महेंद्र बोरझा,किशोर कश्यप,सुरेन्द्र कुमार साहू,रामकृष्ण ठाकुर,यशवंत साहू,तरुण साहू,विजय गेंडरे,डा.अमित कुमार नागेश,दिनेश साहू, बी पी चंद्रा,सुरेंद्र नेताम,जसपाल खनूजा,संजय रेड्डी, के.पी साहू,सुरेंद्र लोनहारे,देव प्रकाश ताम्रकार,सुरेंद्र ध्रुव,पदुम साहू,सुरेश ध्रुव,कुलेश कुंजाम,लता केशरी,अशोक कुमार साहू के द्वारा 27 सितंबर के जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारियों को शामिल होकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की गई है।