ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतियोगिता के आयोजन से प्रतिभागियों की प्रतिभा निखरती है ..अंबिका मरकाम

 ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतियोगिता के आयोजन से प्रतिभागियों की प्रतिभा निखरती है ..अंबिका मरकाम 

 

उत्तम साहू 

धमतरी/नगरी - जय बजरंग युवा बल मंडली उमरगांव के तत्वावधान में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गाया जिसके समापन समारोह के मुख्यातिथि के रूप में क्षेत्र की विधायक अंबिका मरकाम की उपस्थिति रही, इस अवसर पर विधायक मरकाम ने कहा कि ग्रामीण स्तर में इस तरह का। आयोजन को सफल बनाने के लिए निश्चित तौर से ग्रामीण स्तर के संगठन व युवा साथियों का अहम योगदान रहता है, ग्रामीण स्तर पर किए जाने वाले मनोरंजन का आयोजन का तात्पर्य यही है कि ग्रामीण स्तर के प्रतिभाओं को एक मंच एक मैदान मिलने से उनके कौशल कला को निखारने का उद्देश्य होता है, 



बजरंग बाल मंडली के तत्वाधान में 18 साल के कम उम्र के बच्चों का कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन से इनके उज्जवल भविष्य की ओर इंगित करती है, आज ग्रामीण स्तर से खेल कर निश्चित ही आगे राष्ट्रीय लेवल तक खेल सकेंगे, इस तरह के आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए और जिस तरह से आज बाल मंडी के सदस्यों ने मुझे इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि के लिए आमंत्रित कर जो मान व सम्मान दिया है इसके लिए मैं इन्हें तहदिल से आभार ब्यक्त करती हूं, साथ ही इन्होंने जो मांग की है निश्चित तौर पर मैं उसे जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करूंगी, कार्यक्रम में विशेष रूप से तुलसीराम साहू,भानेन्द्र ठाकुर,ईश्वर पटेल,भूषण साहू,कृष्ण कुमार मरकोले, महेश अग्रवाल, महेंद्र पाण्डेय, शोभित राम नेताम, भगवान सिंह मरकाम हेमंत ठाकुर, चन्द्रभान यादव, गायत्री सूर्यवंशी , तिकेश्वरी विष्वकर्मा आदि अथितियों की उपस्थिति रही वही कार्यक्रम को सफल बनाने में बाल मंडली के अध्यक्ष मोहित गुप्ता गजेन्द्र साहू सन्त कमड़े,लीला शंकर साहू मनबोध व ग्रामीण जनों का भरपुर सहयोग रहा... साथ ही प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !