मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का 29 सितंबर को नगरी आगमन गोंडवाना समाज के नवाखाई मिलन समारोह में होंगे शामिल

 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का 29 सितंबर को नगरी आगमन....गोंडवाना समाज के नवाखाई मिलन समारोह में होंगे शामिल


उत्तम साहू 

नगरी/ आदिवासी गोंडवाना समाज तहसील नगरी का तहसील स्तरीय नवाखाई मिलन समारोह 29 सितंबर रविवार को प्रातः 11:00 बजे से गोंडवाना भवन नगरी में आयोजित किया गया है।इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन होगे।

ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष गोंडवाना समाज के द्वारा भाद्रशुक्ल पक्ष के नवमी तिथि को नवाखाई पर्व पूरे क्षेत्र में बड़े उत्साह के साथ पारंपरिक रूप से मनाया जाता है इसके पश्चात गांव , मूड़ा फिर तहसील स्तर पर ठाकुर जोहार मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है। इस तारतम्य में इस वर्ष तहसील स्तरीय नवाखाई ठाकुर जोहार मिलन समारोह का आयोजन दिनांक 29सितंबर दिन रविवार को किया जा रहा है जिसके मुख्य अतिथि श्री विष्णु देव साय जी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन होंगे अध्यक्षता श्री टीकेश्वर ध्रुव अध्यक्ष गोंडवाना समाज सेवा समिति, विशेष अतिथि श्री टंकराम वर्मा जी प्रभारी मंत्री जिला धमतरी, भोजराज नाग जी सांसद कांकेर लोकसभा क्षेत्र ,श्रीमती अंबिका मरकाम विधायक सिहावा विधानसभा क्षेत्र, पूर्व विधायक श्री श्रवण मरकाम जी ,श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव, संरक्षकश्री राम प्रसाद मरकाम जी ,पीलाराम नेताम,शकुंतला ठाकुर जी श्रीमती बिंद्रा नेताम जी होगे, इसकी जानकारी डोमार सिंह ध्रुव,प्रमोद कुंजाम मीडिया प्रभारी ने दी है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !