कलेक्टर नम्रता गांधी ने वीसी के जरिए ली सरपंच-सचिवों की बैठक

 कलेक्टर नम्रता गांधी ने वीसी के जरिए ली सरपंच-सचिवों की बैठक

जल जगार महोत्सव में अपनी सहभागिता निभाने कहा

नगरी विकास खंड के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं सरपंच सचिव बैठक में हुए शामिल 


उत्तम साहू 

धमतरी/नगरी - 25 सितम्बर 2024/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज जिले के विकासखंड धमतरी, कुरुद,मगरलोड और नगरी के सरपंच,सचिवों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता ही सेवा और शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा की। इस अवसर पर एनआईसी कक्ष धमतरी में सीईओ जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव, उप संचालक पंचायत श्री अविनाश मसराम सहित अन्य अधिकारी और संबंधित जनपद पंचायतों के अधिकारी तथा सरपंच, सचिव वीसी के जरिए जुड़े रहे।

 बैठक में कलेक्टर सुश्री गांधी ने कहा कि शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही बीते 17 सितम्बर से राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के तहत आप सभी अपने गांव को स्वच्छ बनाएं, इसके लिए प्लास्टिक का कम उपयोग करें। अनुपयोगी सामग्री का सुनियोजित ढंग से निपटान करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सप्ताह में कम से कम 2 घंटे स्वच्छता अभियान के तहत अपने आसपास सार्वजनिक स्थल, तालाब, कुंआ, हैंडपंप आदि के समीप साफ-सफाई में अपना योगदान दें। उन्होंने शासन की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास की भी प्रगति की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में निर्मित किये जा रहे आवासों को शत्-प्रतिशत पूर्ण कर ली जाए। वीडियो कॉन्फ्रेंस में कलेक्टर ने सभी सरपंच, सचिवों से आगामी 5 एवं 6 अक्टूबर को रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में जल जगार महोत्सव में शामिल होकर अपनी सहभागिता निभाने की अपील की। इसके साथ ही आगामी 02 अक्टूबर को आयेजित होने वाले ग्राम सभा में ग्राम पंचायत एंव उनके आश्रित ग्राम के कुल 22 ग्राम पंचायत को मॉडल ग्राम घोषित करने हेतु तैयारियां करने को कहा। इसके अलावां ग्रीष्मकालीन फसल में धान के स्थान पर दलहन, तिलहन की फसल लेने किसानों को प्रोत्साहित करने भी कहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !