खिसोरा के आंगनबाड़ी में राष्ट्रीय पोषण माह एवं सुप्रजा का आयोजन
उत्तम साहू
मगरलोड/ राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन आगामी 30 सितम्बर तक किया जा रहा है। इस दौरान एनीमिया,वृद्धि निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी,बेहतर प्रशासन, पारदर्शिता और कुशल सेवा वितरण के लिए प्रौद्योगिकी और समग्र पोषण इत्यादि कार्यक्रम जिले में आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 25 सितम्बर को एकीकृत बाल विकास परियोजना मगरलोड के ग्राम खिसोरा में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया,
सर्वप्रथम सरस्वती वंदन के साथ कार्यक्रम का शुरुवात करने के पश्चात, सेक्टर सुपरवाइजर द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष माह सितंबर में पोषण माह का आयोजन कर कुपोषण से लड़ने की अभियान चलाया जाता है और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता लाई जाती है। साथ ही स्वस्थ पोषण शैली अपनाने की सलाह दी गई इसके पश्चात आयुष चिकित्सक द्वारा गर्भवति माताओं को बताया गया अच्छी संतान प्राप्ति हेतु हमे गर्भावस्था दौरान किन किन बातों पर ध्यान देना चाहिए, इसके साथ ही रचनात्मक गतिविधि मंत्रोच्चारण, एवं योगा करने की सलाह के साथ एक पेड़ संतान के नाम पर पौधारोपण करने के लिए पौधा वितरण किया गया। इस आयोजन के माध्यम से उपस्थित सभी मातृशक्ति को जल जागर के महत्व और स्वच्छता बनाए रखने के लिये शपथ दिलाई गई, इस मौके पर ग्राम की पंच, गर्भवती, शिशुवती माता ,स्वास्थ विभाग के RMO,ANM मितानिन सहित बिहान समूह की महिलाए सेक्टर की आगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रही।