नगरी के आंगनबाड़ी केंद्र क्र.3 में वजन त्यौहार मनाया गया
उत्तम साहू
नगरी/ वजन त्यौहार का उद्देश्य जन-जन को कुपोषण के प्रति जागरूक करना है।इसी के तहत नगर पंचायत नगरी के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 3 में वजन त्यौहार मनाया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित वार्ड क्रमांक 04 के पार्षद जितेंद्र ध्रुव ने कहा कि अभिभावकों में पौष्टिक आहार के प्रति जागरूकता लाने की जरूरत है ताकि कोई भी बच्चा कुपोषित न रहे। इस आयोजन के माध्यम से जन समुदाय को पोषण संबंधी परामर्श दिया जाता है ।वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद श्रीमती सुनीता निर्मलकर ने इस मौके पर कहा कि कलस्टर के अनुसार बच्चों की ऊंचाई और वजन लिया जा रहा है उनका पोषण स्तर देखा जा रहा है जो बेहद उपयोगी है।इस आयोजन में कार्यकर्ता दमयंती साहू ,सुशीला गिरी ,खिलेश्वरी साहू , साहयिका नीरा भरेवा एवं वार्ड के सभी हितग्राही उपस्थित थे।