पोस्ट आफ मंथ के विजेताओं का सम्मान बीरआरसी साहू के द्वारा किया गया
बीईओ के.आर.साहू, एवं एबीईओ माहेश्वरी ध्रुव ने विजेता शिक्षकों को दी बधाई
उत्तम साहू
धमतरी/नगरी- विकासखंड स्तरीय पोस्ट आफ मंथ के विजेताओं का सम्मान विकासखंड स्त्रोत समन्वयक आर एल साहू साहू एवं विनोबा टीम के संचालक भूपेंद्र चंद्रा द्वारा किया गया । इस माह पोस्ट ऑफ मंथ के लिए शासकीय प्राथमिक शाला, टेंगना के शिक्षक संतोष कुमार बांधव, प्राथमिक शाला जोगी बिर्दो के शिक्षक पेकेश्वर साहू साथ ही शासकीय प्राथमिक शाला, ह्रिरीडीह की शिक्षिका जितेंद्री बघेल को मासिक मूल्यांकन में 80% बच्चे ए ग्रेड में आने पर विनोबा सम्मान प्रदान किया गया । इस अवसर पर भूपेंद्र चंद्रा ने बताया कि विनोबा एप्प एक शिक्षण सहायक कार्यक्रम है जिसमें शिक्षक बच्चों को अध्ययन अध्यापन, नवाचारी शिक्षण, रचनात्मक लेखन, पठन कौशल बोलेगा बचपन,शारीरिक गतिविधि ,स्पर्धा ,आकलन मूल्यांकन आदि शैक्षिक सामग्री अपलोड कर विनोबा सम्मान व आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जाता है एवं इसमें शिक्षकों को एक दूसरे से सीखने का अवसर भी प्राप्त होता है, इस अवसर पर विजेता शिक्षकों को बीईओ के आर साहू,आर एल साहू, एबीईओ माहेश्वरी ध्रुव व शिक्षकों ने बधाई प्रेषित किये है।