जिले में 30 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा आयुष्मान पखवाड़ा

 

 जिले में 30 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा आयुष्मान पखवाड़ा

कलेक्टर ने विभागों को समन्वय स्थापित कर गतिविधियां संचालित करने के दिए निर्देश

उत्तम साहू 

धमतरी 21 सितम्बर 2024/ प्रदेश सहित जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत आगामी 30 सितम्बर तक आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा हैं। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सम्बन्धित विभागो के साथ समन्वय स्थापित कर गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि आयुष्मान पखवाड़े के दौरान जिला, विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसका थीम देश हो रहा आयुष्मान और घर घर आयुष्मान, हर घर आयुष्मान है।

 इस अवसर विभिन्न गतिविधियां जैसे आपके द्वार आयुष्मान, आयुष्मान चौपाल, सभा, बधाई समारोह, स्वास्थ्य जांच शिविर, विभिन्न रैली, स्कूलों में प्रतियोगिता, सोशल अभियान आयोजित होंगे। इसमें शिक्षा, महिला एवं बाल विकास और आदिवासी विकास विभाग भी शामिल होगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !