छत्तीसगढ़ बंद का असर नगरी में देखने को मिला
बंद रहा सफल..सुबह से ही सभी व्यापारिक प्रतिष्ठाने रही बंद
उत्तम साहू
नगरी/ प्रदेश में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने एवं कवर्धा में पुलिस प्रताड़ना से हुई मौत के दोषियों पर कार्रवाई को लेकर न्याय की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया था, इसका खासा असर नगरी में भी देखने को मिला, नगरी नगर शांति पूर्वक बंद रहा इसके लिए कांग्रेस पार्टी के द्वारा कल से ही तैयारी कर लिया था,लाउडस्पीकर से अलाउंस कराके सभी व्यापारियों से अपने दुकान बंद करने की अपील की थी, आज सुबह से ही विधायक अंबिका मरकाम के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगरी नगर में घुम घुम कर व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कराने निकले, कांग्रेस की इस अपील पर नगर के सभी व्यापारिक बंधुओं ने समर्थन में शनिवार को सुबह से ही अपनी अपनी प्रतिष्ठान बंद रखा।