पदुम लाल साहू संयुक्त शिक्षक संघ नगरी के अध्यक्ष बने

 पदुम लाल साहू संयुक्त शिक्षक संघ नगरी के अध्यक्ष बने


उत्तम साहू 

धमतरी/ नगरी-संयुक्त शिक्षक संघ ब्लाक शाखा नगरी का डाइट नगरी में बैठक आयोजित किया गया।जिसमें जिला तथा प्रान्त पदाधिकारियों की उपस्थिति में ब्लॉक अध्यक्ष पदुम लाल साहू ने कार्यकारिणी भंग करने का प्रस्ताव रखा।इसके बाद पुनः कार्यकारिणी बनाने का प्रस्ताव जिला अध्यक्ष अमित मोहबे द्वारा रखा गया।प्रस्ताव पर सचिव शेषनारायण गजेंद्र द्वारा चर्चा कराया गया।श्री लोमश प्रसाद साहू और श्री नंद लाल कश्यप द्वारा पदुम लाल साहू का नाम रखा गया जिसके समर्थन में लोचन साहू, नीरज सोन,चमन साहू,देवकांत साहू,दिलीप निषाद,खिंजन साहू ने किया।इस प्रकार सर्वसम्मति से पदुम लाल साहू को अध्यक्ष बनाने की घोषणा प्रदेश महिला मोर्चा के अध्यक्ष ममता खालसा ने किया।इस बैठक में संसोधित शिक्षकों का चार माह का जो वेतन रोका गया है उस संबंध में जिलाधिकारी से मुलाकात किया गया,जिन मित्रों का वेतन अप्राप्त है संगठन को अतिशीघ्र जानकारी देवें।प्राधन पाठक पदोन्नति पर भी अति शीघ्र जे डी रायपुर से मुलाकात के लिये टीम जाएगा।

 कुरूद ब्लाक अध्यक्ष हुमन चंद्रकार ने संगठन को बेहतर बनाने के लिए अपना अनुभव बताया।प्रांतीय पदाधिकारी हरीश सिन्हा ने संगठन की रणनीति पर चर्चा किया।देवेश साहू कोषाध्यक्ष ने कोष को कैसे बेहतर करें, इस पर विचार दिया।श्री आलोक मत्स्यपाल ने अपना विचार रखा।नीरज सोन प्रांतीय पदाधिकारी के ओजस्वी उध्बोधन से सब मे ऊर्जा का संचार किया।जिला अध्यक्ष अमित मोहबे ने सदस्यता अभियान को तेज करने, कर्मचारियों के हित मे काम करने को कहा।इस मौके पर श्री मन्नू सोन,श्रीमती निशा साहू,श्रीमती चैन चौधरी ने सयुक्त शिक्षक संघ की सदस्यता ग्रहण किया।बैठक में श्री वासुदेव साहू,जोहन नेताम,मोहन मरकाम , श्रीमती शोभा गुप्ता वासुदेव सोनकर, दीपनारायण दुबे, श्रीमती हर्षलता साहू,श्रीमती इंदुबाला साहू,श्रीमती उमेश्वरी साहू,श्रीमती वंदना गजपाल,श्री अजय टंडन श्रीधर्मेंद्र साहू,यादव मैडम,श्रीमती किरण साहू,श्रीमती अनिता सोम ,श्री पूनम चंद,श्री खुमान साहू सहित शिक्षक साथी उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !