शास.उच्च.माध्य.विद्या.सांकरा में नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित
उत्तम साहू
धमतरी/नगरी - भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय 18/06/2024 के निर्देशानुसार नशा मुक्ति से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिता पोस्टर निर्माण, निबंध लेखन,नारा लेखन,वादविवाद,क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान में कु.वंदना,कु.हीना तारक,माधुरी यादव,विधि ठाकुर,कुलेश्वर,प्रवीण साहू,जय प्रकाश, हरीश,द्वितीय स्थान में,मीनाक्षी जैन, दामनी मत्स्यपाल,लोकेश कुमार,योगमाया, मारुतिनंदन,भावेश नाग,गुलशन साहू विजेता रहे, जिन्हें पुरुस्कार वितरण किया जावेगा,इस अवसर पर SMDC के अध्यक्ष श्री जन्मेजय साहू ने छात्रों को नशा नहीं करने तथा देश के विकास में अपना योगदान देने के लिए जागरूक किए,संस्था के प्रभारी प्राचार्य सु श्री शांति पटेल के द्वारा नशा से होने वाले घातक बीमारियों से अवगत करवाया गया,तंबाकू मुक्त कार्यक्रम के प्रभारी श्रीमती पुष्पा साहू के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला गया तथा नशा मुक्ति से संबंधित सुंदर गीत प्रस्तुति कर जागरूक किए,निर्णायक की महत्त्वपूर्ण भूमिका श्री ओंकार साहू,श्री आर. डी.प्रजापति,श्री प्रेमलाल साहू ने किए,मंच संचालन,श्री शांतनु साहू,श्री रविशंकर साहू द्वारा किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के समस्त स्टाफ श्रीमती कीर्तिलता साहू,कविता खापर्डे, अंजू प्रजापति, दिनेश्वरी नायक, प्रेमा ठाकुर,निर्मला साहू,श्री जे.के.पटेल, पुष्पेंद्र कुमार साहू, होरी लाल नेताम,मीनाक्षी साहू,सरस्वती वर्मा एवं समस्त दीदी भैया का योगदान रहा.