31 पौवा प्लेन शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार.धारा 34 (2) आब.एक्ट.के तहत मामला दर्ज कर भेजे गए जेल
धमतरी पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर की जा रही है वैधानिक कार्यवाही
उत्तम साहू
*संक्षिप्त विवरण*-: धमतरी पुलिस थाना कुरूद को मुखबिर के सूचना मिली की एक व्यक्ति द्वारा नीला रंग के हीरो डेस्टनी स्कूटी में छ.ग.महतारी मंदिर के पीछे केनाल रोड नहर पुल कुरूद के पास अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने ले जा रहा हैं कि सूचना के आधार पर शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी खोमराज उर्फ राजू साहू उम्र 35 वर्ष, ग्राम बगौद के कब्जे से एक सफेद रंग के पानी पाउच के प्लास्टिक बोरी में स्कूटी के उपर 31 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 2790/- रूपये एवं प्रयुक्त मोटर सायकल हीरो डेस्टनी स्कूटी क्र.CG 05 AP 7443 कीमती 30,000/- रूपये जुमला कीमती 32790/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अप० क्र० 384/24 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना कुरूद के सउनि० कमिलचंद सोरी,आरक्षक अश्वनी गायकवाड़ ,पूनम चंद सोनवानी का विशेष योगदान रहा।