कोया ब्लड बैंक एवं हेल्थ विंग शाखा की दस हजार ब्लड डोनेट होने पर सिविल अस्पताल नगरी में मरीजों को फल वितरण किया गया..

 कोया ब्लड बैंक एवं हेल्थ विंग शाखा की दस हजार ब्लड डोनेट होने पर सिविल अस्पताल नगरी में मरीजों को फल वितरण किया गया..

केबीकेस के सदस्यों व्दारा जरूरत मंदो को किया जाता है ब्लड डोनेड,


उत्तम साहू 

नगरी/ केबीकेएस कोया ब्लड बैंक एवं हैल्थ विंग जिला शाखा-धमतरी के तत्वाधान में 08.09.2024 रविवार को स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्री श्यामलाल सोम सिविल अस्पताल नगरी में कोया ब्लड बैंक के 10,000 ब्लड यूनिट पूर्ण होने के अवसर पर विंग की ओर से सिविल अस्पताल नगरी में मरीजों को फल एवं स्वल्पाहार वितरण का कार्यक्रम आयोजित है जिसमें सर्व श्री टिकेश्वर ध्रुव,उमेश देव, रामप्रसाद मरकाम,मनोज साक्षी, प्रमोद कुंजाम,हरक मण्डावी,उत्तम नेताम,दलगंजन मरकाम,साधुराम नेताम, वेदप्रकाश मंडावी,पोखन नेताम,हेमन्त तुमरेटी, राजेश मरकाम, मुकेश मण्डावी,गोपेश नेताम,टिकेश्वर नेताम,सहदेव मरकाम,हेमलाल मरकाम,संत नेताम,पूरन नेताम,टिकेश्वर नेताम सखा नेताम,गोरेलाल वट्टी, योगेश मरकाम,शिवराज सलाम अगरचंद कुँजाम राकेश मण्डावी, किशोर सोरी,प्रियंका नेताम अंजली नेताम,रेखलाल मरकाम, आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

केबीकेएस कोया ब्लड बैंक एवं हेल्थ विंग के जिला प्रभारी ने बताया कि 2005 से निरंतर इस विंग द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों तथा अन्य राज्यों में इसकी शाखाएं मानवता की रक्षा के लिए रक्तदान देकर हजारों लोगों का जान बचाने का कार्य कर रहा है जो सतत जारी है ब्लड बैंक में 23 बार रक्तदान दे चुके श्री रोहित कोमरे ने इस अवसर पर लोगों को रक्तदान करने हेतु युवाओं तथा आम लोगों से किया है,20 बार ब्लड डोनेट कर चुके रामानंद मरकाम ने बताया कि हमारे क्षेत्र के कई लोग धमतरी,नगरी या अन्य अस्पतालों में खून के लिए भटकते रहते हैं जिसे सही समय पर ब्लड देने परेशानी नहीं होता है,19 बार ब्लड दिए पोखन नेताम ने बताया कि क्षेत्र के युवा ब्लड डोनेट के लिए हिचकिचाते हैं पर अब थोड़ा जागरूकता आया है और लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं इस अवसर पर विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.ए.के.नेताम,डॉ. गौर सर तथा नर्स एवं स्टॉफ मौजूद रहे तथा इस तरह के कार्यक्रम के लिए हर्ष व्यक्त किया है साथ ही ब्लड डोनरों को प्रणाम पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा कुछ युवा साथियों द्वारा ब्लड डोनेट किया गया ।।

कोया ब्लड ग्रुप बनाने का उद्देश्य :- आज हम हर बड़े अस्पतालों के बाहर मरीजों के रिश्तेदारों को ब्लड के लिए इधर उधर भटकते हुए देखते हैं विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले गरीब परिवारों को , इन मरीजों का शहरों में कोई परिचित के भी नहीं होने से सही समय पर ब्लड की व्यवस्था करना बहुत ही दुष्कर कार्य हो जाता है इससे हर वर्ष हजारों मरीजों की जान चले जाती है इन्ही गंभीर समस्याओं को देखकर सन् 2005 में कांकेर जिले के एक छोटे से गांव कुर्रूटोला से निकला यह विचार कुछ युवा साथियों के सहयोग से कोया ब्लड बैंक की संकल्पना अश्वनी कांगे ,हरिचंद कांगे ने की थी सन् 2005 से शुरू इस पुनित उद्देश्य के साथ आज हजारों युवा साथी इस मुहीम से जुड़ कर सतत् रक्तदान कर रहे हैं सन् 2019 के कोरोना काल के बाद 

कोया ब्लड बैंक के रक्तदाताओं का डिजिटल डाटा संग्रह कर रहे हैं 2019 से अब तक 10000 से अधिक यूनिट रक्तदान कर चूके है। KBKS कोया ब्लड बैंक का संचालन सन् 2005 से हेल्थ एवं ब्लड डोनर विंग के माध्यम से किया जा रहा है। इस समूह के संचालन में सुरवाती दौर में महज़ 10-15 लोग जुड़े हुए थे किंतु धीरे धीरे समूह का विस्तार हुआ और यह छत्तीसगढ से बाहर अन्य राज्यों में फैलने लगा। आज दिनांक तक लगभग 8000 से अधिक लोग जुड़े हुये हैं,जिनके माध्यम से प्रत्येक दिन ज़रूरत मंद लोगों को रक्तदान किया जाता है। कांकेर से सर्वाधिक रक्तदाता हैं इसके साथ ही अन्य जिले बालोद, धमतरी, कोण्डागाँव, सुकमा दंतेवाडा,महासमुंद, बस्तर गरियाबंद बलौदाबाज़ार,सरगुज़ा, गोरेला पेंड्रा मारवाही,नारायणपुर के आलावा मध्यप्रदेश, उड़ीसा, महाराष्ट्र के रक्तदाता सम्मिलित हैं।

10000 यूनिट रक्तदान करने के उपलक्ष में आज दिनाँक 08.09.2024 में छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला नगरी विकासखंड के सिविल हॉस्पिटल नगरी तथा मध्य प्रदेश के मंडला में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिछिया के अन्य जिलों में और कल दिनांक 09.09.2024 को *जिला अस्पताल कांकेर में फल वितरण कार्यक्रम रखा गया है केबीकेएस ब्लड बैंक के ऊर्जावान साथियों द्वारा निःशुल्क रक्तदान किया जाता है सर्वाधिक रक्तदान करने वाला ज़िला कांकेर है,कुल 10000 यूनिट रक्तदान किया जा चुका है,और यह कारवां बढ़ते जा रहा है।।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !