नगरी वनाँचल की आदिवासी बेटी पूजा ध्रुव की नीट में चयन होने पर सर्व आदिवासी समाज धमतरी ने खुशी जाहिर किया..

 नगरी वनाँचल की आदिवासी बेटी पूजा ध्रुव की नीट में चयन होने पर सर्व आदिवासी समाज धमतरी ने खुशी जाहिर किया..

छ.ग.राज्य केटेगरी में 19 वाँ रेंक हासिल कर अब रायपुर मेडिकल काँलेज में करेंगें पढाई


उत्तम साहू 

नगरी/ धमतरी जिले की वनाँचल क्षेत्र नगरी ब्लाक के दुगली कोलियारी के दुगली संकुल क्षेत्र के संकुल समंन्वयक राजेश ध्रुव एवं शिक्षिका दुर्गा ध्रुव की सुपुत्री पूजा ध्रुव ने 2024 की नीट परिक्षा में छत्तीसगढ राज्य परिक्षा में 19वाँ रेंक हासिल कर पंडित जवाहरलाल नेहरु मेडिकल काँलेज रायपुर के लिए चयनीत हुई है!उनकी सफलता पर सर्व आदिवासी समाज धमतरी के जिलाध्यक्ष जीवराखन लाल मरई,कार्यकारी जिलाध्यक्ष महेश रावटे,जिला उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी,कोषाध्यक्ष कमलनारायण ध्रुव,जिला मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र राज ध्रुव,रामेश्वर मरकाम,गोडवाना समाज पूर्व तहसील अध्यक्ष रामप्रसाद मरकाम,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजाराम मंडावी सहीत सामाजिक जनों के साथ जनप्रतिनिधियों ने पूजा ध्रुव की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए खुशी जाहिर किये है!

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !