सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत निर्माण श्रमिक पंजीयन/नवीनीकरण 31 दिसम्बर तक करा सकते हैं

 

सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत निर्माण श्रमिक पंजीयन/नवीनीकरण 31 दिसम्बर तक करा सकते हैं.. 



उत्तम साहू 

धमतरी 03 सितम्बर 2024/ छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अधिसूचित प्रवर्गों के अंतर्गत निर्माण श्रमिक द्वारा किए गए पंजीयन/नवीनीकरण पांच साल के लिए वैध होता है तथा वैधता समाप्ति से एक साल के भीतर श्रमिक पंजीयन अथवा नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकता है। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक, जिनकी पंजीयन वैधता समाप्ति हुए एक वर्ष अथवा उससे अधिक का समय हो चुका है तथा उनके द्वारा पंजीयन नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया है, वे आगामी 31 दिसम्बर 2024 तक पंजीयन नवीनीकरण करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर के बाद नवीनीकरण के लिए पोर्टल बंद हो जाएगा। श्रम पदाधिकारी ने यह भी बताया कि छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के तहत अधिसूचित 60 प्रवर्गों में एक लाख 13 हजार 185 निर्माण श्रमिक पंजीकृत हैं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !