छग मनरेगा मेट संघ ने मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 छग मनरेगा मेट संघ ने मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

नगरी विकास खंड में नरेगा मजदूरों के सात करोड़ रूपया का भुगतान बकाया 



उत्तम साहू 

नगरी/ विकासखंड नगरी के मनरेगा मेट संघ के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को ज्ञापन सौंपकर नरेगा मजदूरों के लगभग 7 करोड़ की बकाया भुगतान राशि अतिशीघ्र दिलवाने की मांग किए हैं, 

इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में मनरेगा मेट संघ के प्रदेश व ब्लॉक अध्यक्ष डीके यादव,प्रदेश व ब्लॉक पदाधिकारी उत्तम यादव, ब्लॉक सचिव लोकेश पटेल ब्लॉक सलाहकार मनोज कश्यप,जीवन ध्रुव महेश मराई अमन राज दानेश सोरी कलस्टर अध्यक्ष रमेश ध्रुव, विनोद मंडावी कलस्टर अध्यक्ष ठाकुर राम साहू, लोकेश पटेल जागेश्वर नेताम अनूप कुमार नेताम अग्रचंद नेताम शिव कुमार गोपाल राम कावडे सिन्हा जागेश्वरी टेकाम कलस्टर अध्यक्ष,मंजू लता मरकाम, ज्योति मंडावी मनरेगा मेट संघ के सदस्य उपस्थित रहे,



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !