शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसियां में विज्ञान सेमिनार आयोजित ,,,

 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसियां में विज्ञान सेमिनार आयोजित ,,,


उत्तम साहू 

नगरी/ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसियां में भारतीय मानक ब्यूरो (बी एस आई )रायपुर के मार्गदर्शन में स्टैंडर्ड क्लब के द्वारा उत्पाद की गुणवत्ता का मानकीकरण एवं प्रमाणीकरण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर सचिन कुमार (एस पी ओ) रायपुर की आतिथ्य में प्राचार्य नीरज सोन के मार्गदर्शन में तथा अंजना लौटरे विज्ञान प्रभारी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। ब्यूरो का एक मुख्य कार्य भारतीय मानकों का निर्माण और प्रचार करना है, साथ ही हमें मानको की आवश्यकता क्यों होती है ,वस्तुओं एवं सेवाओं के विकास विनिर्माण एवं आपूर्ति को और अधिक प्रभावी सुरक्षित एवं स्वच्छ बनाने में सहायक होते हैं।

देश के बीच होने वाले व्यापार को आसान तथा उचित बनाते हैं। क्योंकि विभिन्न देशों में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मानकों के रूप में सामान भी निर्देशनों को अपनाया जाता है।मानक सिस्टम और प्रक्रिया में सुधार करते हैं व अपव्यय को कम करते हैं लागत में कटौती करते हैं और स्थिरता सुनिश्चित करते हैं। मानक ग्राहक संतुष्टि में सुधार करते हैं और बिक्री बढ़ाते । सरकारों के लिए मानक नीति और कानून के विकास का समर्थन करते हैं ।ग्राहकों को वस्तुओं का परीक्षण पश्चात ही क्रय करना चाहिए।इसकी जानकारी छात्र छात्राओं को दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक स्टाफ छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !