बड़ौदा आरसेटी में दिया जाएगा ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट और मोबाईल रिपेयरिंग एवं सर्विस प्रशिक्षण
उत्तम साहू
धमतरी 03 सितम्बर 2024/ बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (बड़ौदा आरसेटी) धमतरी में ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट और मोबाईल रिपेयरिंग एवं सर्विस का निःशुल्क एवं आवासीय सुविधायुक्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। निदेशक बड़ौदा आरसेटी सुश्री अनिता टुडू ने बताया कि मोबाईल रिपेयरिंग एवं सर्विस का प्रशिक्षण 9 सितम्बर से शुरू होगा। इसके लिए 18 से 45 साल तक के ग्रामीण बेरोजगार युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ राशन कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, चार पासपोर्ट साईज के फोटो, आधार कार्ड एवं मनरेगा जॉब की फोटो लेकर कम्पोजिट भवन के पीछे स्थित बड़ौदा आरसेटी में उपस्थित हो सकते हैं।
इसी तरह ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण के लिए 18 से 45 वर्ष तक की इच्छुक ग्रामीण बेरोजगार महिलाओं से आगामी 16 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन के साथ राशन कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, चार पासपोर्ट साईज के फोटो, आधार कार्ड एवं मनरेगा जॉब की फोटो लेकर कम्पोजिट भवन के पीछे स्थित बड़ौदा आरसेटी में उपस्थित हो सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 73899-43193, 88394-68509 और 97559-17024 पर सम्पर्क किया जा सकता है।