मुनईकेरा और देवगांव में 33 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर जनपद अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन
उत्तम साहू
नगरी- ग्राम पंचायत मुनईकेरा के अंतर्गत मुनईकेरा, दिनकरपुर एवं देवगांव हेतु प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत 33 आवास निर्माण की स्वीकृति मिली है। सरपंच महेंद्र नेताम ने बताया कि विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाडा के तहत देवगांव के दो हितग्राही पुनीतराम यादव और गंगाबाई यादव के आवास का भूमि पूजन मुख्य अतिथि दिनेश्वरी नेताम, जनपद अध्यक्ष एवं महेन्द्र नेताम सरपंच मुनईकेरा के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर दिनेश्वरी नेताम, जनपद अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2029 तक प्रदेश के सभी गांव में 18 लाख परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराने के चुनौतीपूर्ण कार्य को प्रारंभ किया है। भारत को विकसित देशों की श्रेणी में लाना है। आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। देश विकसित बनाने में वहां के नागरिकों की अहम भूमिका होती है हम सब मिलकर भारत को उच्च शिखर पर ले जायेंगे। मोदी जी अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए सतत कार्य कर रहे हैं जिनमें महिलाओं की भागीदारी अधिक है। प्रदेश के 18 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने की गारंटी दी है। वहीं महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है। बहनों को लखपति दीदी बनाने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने संबंधित हितग्राहियों से गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने हेतु निर्देशित किया। लोगों से नशापान से दूर रहकर योजनाओं का लाभ लेने निवेदन किया। इस दौरान सरपंच महेन्द्र नेताम, पंच मीना यादव, नर्मदाबाई, प्रभुराम , सदाराम यादव, रोशन यादव, गंगा बाई यादव, नीरा ध्रुव, सहदेव, मेमन ध्रुव, उमेश नेताम, सचिव बुधराम नेताम, कैलाश, और विभाग के उपयंत्री गजेंद्र साहू व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।