आईसक्रीम फैक्ट्री के ताला तोड़कर पानी टंकी से 4 कॉपर क्वाईल चोरी करने वाले 3 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

 

 आईसक्रीम फैक्ट्री के ताला तोड़कर पानी टंकी से 4 कॉपर क्वाईल चोरी करने वाले 3 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामला करेली बड़ी पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम नवागांव का


 तीनों आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 01 टीव्हीएस एक्स एल गाडी कीमती 20,000/ रूपये एवं कॉपर पाईप का टुकड़ा 90 नग एवं 20 नग कापर पाईप का दुकडा किमती 40,000/ रूपये,कुल 60,000 रूपये का किया गया जप्त

उत्तम साहू 

संक्षिप्त विवरणः- प्रार्थी कैलाश कुमार नारवानी साकिन गंज रोड नवापारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर के ग्राम नवागांव में स्थित भूमी आईसक्रीम फैक्ट्री का ताला तोड़कर अज्ञात चोर कॉपर (तांबा) का क्वाईल को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी करेलीबड़ी में अपराध कमांक 293/24 धारा 331(2),306,3 (5) बी०एन०एस० का अपराध पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

 विवेचना के दौरान करेलीबडी पुलिस द्वारा आरोपी के पतासाजी हेतु लगातार आस पास के लोगों से पूछताछ एवं तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबिर की सूचना पर संदेही निक्की नेताम,राम देवार, व गौतम देवार से कड़ाई से पूछताछ करने पर भूमी आईसक्रीम फैक्ट्री में दिनांक 23-24/09/2024 के दरमियानी रात को यह तीनों एवं इसके 01 साथी कुल 04 लोगों ने मिलकर फैक्ट्री के पीछे से दीवार फांदकर खिड़की से घुसकर पानी टंकी में लगे कॉपर(तांबा) क्वाईल पाईप को चोरी कर पाईप के टुकड़े कर प्लास्टिक की बोरी में भरकर ग्राम नवागांव नर्सरी के पास नहर में पानी व झाड़ियों में छिपाकर रखा गया था आरोपियो की निशानदेही पर कॉपर पाईप का टुकड़ा 90 नग एवं 28 नग कापर पाईप का टुकड़ा कीमती 40,000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त 01 टीव्हीएस एक्स एल गाडी किमती 20,000/-रूपये को नवापारा मंडी से जप्त किया गया मामले में एक आरोपी लखन देवार फरार है। जिसकी लगातार पता पलाश कि जा रही है।

आरोपीयों का नाम

(01)निक्की नेताम पिता स्व० करण उर्फ विक्रम नेताम उम्र 25 वर्ष स्वकिन अभनपुर सकटा तरिया देवार बस्ती यार्ड नं 07 थाना अभनपुर जिला-रायपुर (02) राम देवार पिता कहे देवार उस 24 वर्ष साकिन काठाडीह अटल निवास देदार पारा थाना मुजगहन जिला रामपुर (03) गौतम देवार पिता डबरहा देवार उम्र 21 वर्ष साकिन नवापारा सोमवारी बाजार देवारपारा थाना गोबरा नयापारा जिला रायपुर। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस चौकी करेली बड़ी प्रभारी उनि.अजय सिंह, सउनि० तुलसीराम मिथलेश, प्रआर.हेमंत उईके,आरक्षक यशवंत लहरी, खोगेश्वर दास, रितेश साहू,मनोहर गायकवाड व लांस नायक यमुना लाल साहु, सैनिक गोपीराम ढीडी का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !