दुगली थाना स्टॉफ द्वारा थाना परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

0

 दुगली थाना स्टॉफ द्वारा थाना परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

गट्टासिल्ली के साप्ताहिक बाजार में ग्रामीणों एवं युवाओं को "नशा मुक्ति अभियान" के तहत नशे से होने वाले दुष्प्रभाव से अवगत कराया गया 


उत्तम साहू 

धमतरी पुलिस द्वारा युवा पिढ़ी को नशे से मुक्त कराने एवं जागरूकता के लिए चलाई जा रही है "नशा मुक्ति अभियान"

धमतरी/दुगली - पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में आज दिनांक 30/09/2024 को थाना प्रभारी दुगली एवं स्टॉफ के द्वारा दुगली थाना परिसर एवं जंगल तरफ स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई किया गया। तत्पश्चात गट्टासिल्ली के साप्ताहिक बाजार में "नशा मुक्ति अभियान" जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। 

         स्वच्छता अभियान के तहत 

थाना दुगली के थाना परिसर में 2 अक्टुबर गांधी जयंती के तारतम्य में स्वच्छता कार्यक्रम थाना के समस्त कर्मचारियों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।

▪️थाना दुगली परिसर जंगल क्षेत्र होने व चारों ओर घने जंगल से घिरे होने के कारण थाना परिसर में छोटे बडे जीव जन्तु कीट बिच्छु व सर्प से बचाव के लिए थाना परिसर की साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में सहभागिता दिया गया

▪️ थाना दुगली के परिसर में स्वच्छता अभियान चलाये जाने से रात्रि के समय जहरीले कीट व घने घास फुस के कारण होने वाले समस्याओं से निजात दिलाने में मदद साबित हुआ।

         नशामुक्ति अभियान के तहत

▪️ थाना दुगली क्षेत्र के ग्राम गटटासिल्ली में साप्ताहिक बाजार के दरमीयान विभिन्न गांव से आये लोगो को नशामुक्ति के संबध में जागरूकता अभियान चलाया गया।

▪️ ग्राम बाजार भ्रमण दौरान ग्राम गटटासिल्ली के बाजार में बेनर के माध्यम से थाना दुगली पुलिस द्वारा बढते अपराध एवं शराब की लत छुडवाने के उद्देशय से बाजार आये। लोगों को शराब एवं उनके होने वाले दुष्परिणाम के संबंध में बताकर लोगों को समझाइस दिया गया।

▪️ नशा मुक्ति समाज की स्थापना एवं लोगों की प्रगति में शराब व अन्य नशीली पदार्थों का बाधा होना तथा आम लोगों बच्चों स्त्रियों के उपर शराब सेवन पश्चात होने वाले दुष्प्रभाव एवं उनके दुष्परिणाम से बचने जागरुकता अभियान चलाया गया।

उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी दुगली श्री टूमन लाल डडसेना, सउनि.प्रकाश नाग, प्रआर. पुरन साहू आरक्षक गोकुल राम सिन्हा, घनश्याम साहू, वेद प्रकाश सुर्यवंशी का विशेष योगदान रहा है। सउनि प्रकाश प्रधान आरक्षक पुरन साहू आरक्षक गोकुल राम सिन्हा, घनश्याम साहू, वेद प्रकाश सुर्यवंशी का विशेष योगदान रहा है।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !