मृतका के परिजनों को 50 हजार रुपए का अनुग्रह राशि दिया गया..
उत्तम साहू
नगरी/ एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना कार्यालय नगरी में कार्यरत भृत्य श्रीमती भगवती मरकाम, पति स्वर्गीय कामता प्रसाद का आकस्मिक निधन दिनांक 5.9.2024 को हो जाने पर शासन के द्वारा दिए जाने वाले अनुग्रह अनुदान राशि 50 हजार रुपए का भुगतान मृतक के आश्रित सदस्यों को आदिवासी विकास परियोजना नगरी की कर्मचारीयों के द्वारा उनके निवास ग्राम फरसियां में जाकर दिया गया, इस दौरान उपस्थित विभागीय कर्मचारियों में भानेंद्र अटलखाम,अजहर खान,स्कंध ध्रुव, जितेंद्र साहू एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे,